नगर पालिकाओं में भर्ती भ्रष्टाचार मामला में प्रवर्तन निदेशालय अर्थात ईडी ने राज्य के खाद्य मंत्री रथिन घोष सहित तृणमूल कांग्रेस के कई दिग्गजों के घर मैराथन तलाशी चलाई। सुरक्षा निगरानी के लिए ईडी दल के संग केंद्रीय सुरक्षा बल के जवान थें। करीब 19 घंटा सर्च अभियान के बाद रात डेढ़ बजे ईडी के आधिकारी मंत्री के घर से निकले। खाद्य मंत्री ने दावा किया कि उनके घर से कुछ भी नहीं मिला है। एक ही तरह से कमरहाटी नगर पालिका के प्रधान गोपाल साहा और नगर पालिका के सहायक इंजीनियर तमाल दत्त के घर की तलाशी ली गई। बरानगर की चेयरमैन अपर्णा मल्लिक, टीटागढ़ नगर पालिका के भूतपूर्व चेयरमैन प्रशांत चौधरी, कांचरापाड़ा नगर पालिका के कर्मचारी मिजानूर रहमान के घर तलाशी चली। देर रात तक चली तलाशी के बाद कई जगहों ने ईडी के अधिकारियों ने कुछ दस्तवेज जप्त कर अपने साथ ले गए।