तृणमूल महासचिव अभिषेक बनर्जी एवं सांसद विधायकों के संग दिल्ली में हुए दुर्व्यवहार से आक्रोशित कार्यकर्ताओं ने जगह जगह प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का पुतला फूंका। कांचरापाड़ा हालीशहर नैहाटी में कार्यकर्ताओं ने जल रहे पुतला पर लात बरसा कर आक्रोश जाहिर किए। हाजीनगर चौमाथा पर प्रदर्शन में पौरप्रधान शुभंकर घोष, उप पौरप्रधान हिमानीष भट्टाचार्य, पार्षद प्रवीर सरकार, कांचरापाड़ा के कालेज मोड़ पर पौरप्रधान कमल अधिकारी और नैहाटी के पुतला दहन कर्मसूचि में पौरप्रधान अशोक चटर्जी सीआईसी सनत दे एवं अन्य पार्षद उपस्थि रहे। तृणमूल नेतृत्व का आरोप है कि पार्टी महासचिव अभिषेक बनर्जी जनता का अधिकार मांगने दिल्ली गए थें। मगर जिस तरह से घसीट कर गिरफ्तार किया गया वह लोकतंत्र के लिए शर्मनाक है।