पश्चिम बंगाल भारोत्तोलन चैंपियनशिप 2023-24 कांचरापाड़ा के खुदीराम बोस इंस्टिट्यूट में संपंन हुई। उत्तर 24 परगना जिला भारोत्तोलन एसोसिएशन, कांचरापाड़ा गोस्वामी व्यायाम समिति और पूर्व रेलवे की खुदीराम बोस इंस्टिट्यूट के सम्मिलित सहयोग से राज्य स्तर की यह प्रतियोगिता आयोजित हुई। जिसका उद्घाटन बीजपुर विधायक सुबोध अधिकारी ने किया। जिला भारोत्तोलन एसोसिएशन के अध्यक्ष संजय सिंह ने बताया कि तीन दिवसीय प्रतियोगिता में राज्य के सभी जिलों से आए 250 प्रतियोगियों ने हिस्सा लिया।वहीं गोस्वामी व्यायाम समिति के अध्यक्ष मनोज सिंह का कहना है कि कि कांचरापाड़ा की सरजमीं एक ऐसा मंच है, जहां से प्रतियोगियों की सीधी उड़ान विदेश के मंच पर होती है।तृणमूल महासचिव अभिषेक बनर्जी के हालिया आंदोलन के प्रसंग में बीजपुर विधायक सुबोध अधिकारी ने सवाल उठाया कि केंद्र यह स्पष्ट करें कि राज्य के 20 लाख मजदूरों ने मनरेगा में काम किया है अथवा नहीं?