बंगाल के मंत्री विधायक भूतपूर्व नगर पालिका चेयरमैन, ईडी के बाद अब सीबीआई के निशाने पर है। नगर पालिका में कर्मचारी भर्ती भ्रष्टाचार की जांच में सीबीआई ने नगर पालिका मामले के मंत्री फिरहाद हाकीम, तृणमूल विधायक मदन मित्रा, कांचरापाड़ा के भूतपूर्व चेयरमैन सुदामा राय हालीशहर के भूतपूर्व चेयरमैन अंशुमान राय के आवास सहित 12 जगहों पर छापामार कर तथ्य तलाशी। कई जगहों से अधिकारियों ने अहम दस्वेजों को जप्त किया है। जानकारी के अनुसार आगे भी इस प्रकार की कार्रवाई जारी रहेगी।