कांचरापाड़ा रेल स्टेडियम में इंटर स्कूल स्पोर्ट्स मीट, जो की रेलवे की इंटर स्कूल सेमी फाइनल है, आरंभ हुई। एक ही साथ वेल इंस्टिट्यूट में सांस्कृतिक प्रतियोगिता शुरु हुई। मुख्य अतिथि पूर्व रेलवे के मुख्य कार्मिक अधिकारी अंजन राय और कांचरापाड़ा के मुख्य कारखाना प्रबंधक सुभाष चंद्रा ने दीप प्रज्वलित कर इंटर स्कूल कल्चरल प्रतियोगिता का शुभारंभ किए। वहीं स्टेडियम में दोनों अतिथियों ने ध्वजारोहण कर, बैलून उड़ा और मशाल जलाकर प्रतियोगिता का आगाज किए। रेलवे के इतिहास में कांचरापाड़ा रेल कारखान पहली  बार ऐसी प्रतियोगिता का आयोजन की है। मुख्य कारखाना प्रबंधक सुभाष चंद्रा ने बताया कि एशियन गेम्स 2023 में भारत ने 107 मेडल जीता है। जिसमें से 22 मेडल रेलवे के खिलाड़ियों ने हासिल किया है। देश का नाम रौशन करने के लिए स्पर्धाओं में रेल अपनी भागीदारी बढ़ाना चाहती है।