बिहार के बक्सर रेल शाखा में हुई रेल हादसा में नार्थ इस्ट एक्सप्रेस की 21 बोगियां पटरी से उतर गई। हादसे में चार की मौत और 100 के घायल होने की खबर है। रेस्क्यू आपरेशन खत्म होने के बाद रेल विभाग गाड़ियों की यातायात स्वभाविक करने में लगी है। रेलवे के बरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि फिलहाल अप एवं डाउन गाड़ियों को डायवर्ट कर चलाया जा रहा है। यातायात बहाल करने के लिए रेलवे के सामने सबसे बड़ी चुनौती रेलवे ट्रैक पर पड़े मलबों को हटाना, ओवर हेड तार और रेल पटरी को ठीक करना है। उसके लिए युद्ध स्तर पर काम जारी है। बिहार के उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने बताया कि हादसे को लेकर सभी को एलर्ट किया गया है।