जिले के प्रमुख पूजा का दावेदार कांचरापाड़ा का नवांकुर क्लब इस साल दुबई की झलक और लेजर शो का जादू बिखेरेगी। पूजा के अपने 52 वें साल में संयुक्त अरब अमीरात के दुबई शहर की 63 मंजिला इमारत दी एड्रेस डाउनटाउन का प्रतिरुप पूजा पंडाल बनाई है। वहीं पंडाल के भीतर बंगाल के हस्तशिल्प की कारीगरी देखने को मिलेगी। पंडाल के भीतर नवदुर्गा के नव रुपों को हस्तशिल्प से उकेरा गया है। साथ ही प्रतिमा पर सूतों की कारीगरी है। दर्शकों को एक साथ विदेश और स्वदेशी भूमि की अनुभूति होगी। क्लब के मुख्य व्यवस्थापक रवि घोष ने बताया कि पूजा के दौरान लेजर शो विशेष आकर्षण है।