यह कोई सापिंग माल नहीं बल्कि गरीबजनों के वस्त्र की व्यवस्था है। हर धर्म ने दान की शिक्षा दी है। दूसरों की जरुरत पूरी करने वाला दान सर्वोपरि है। इस बात से प्रेरणा लेकर शारदीय दुर्गोत्सव के पहले दिन कांचरापाड़ा विश्वनाथ स्मृति संघ ने 16 सौ गरीबजनों को वस्त्र दिया। जिसमें 80 विकलांग थें। लिचूबगान के हॉल में धर्मगुरु राजू चक्रवर्ती, विधायक सुबोध अधिकारी, नगर पालिका चेयरमैन कमल अधिकारी, सीआईसी दिलीप घोष, उत्पल दास गुप्ता, पार्षद सोनाली सिंह राय, समाजसेवी टोनी सिंह समेत शहर के कई गणमान्य व्यक्ति वस्त्र वितरण पर उपस्थित रहे। चेयरमैन कमल अधिकारी ने क्लब अध्यक्ष मलय घोष के कार्यों की प्रशंसा किए।