भाटपाड़ा स्टेट जेनरल अस्पताल का दूसरा नाम रेफर अस्पताल पड़ गया है। ओटी बंद है। सर्जन नहीं है। कई विभागों में डाक्टर नहीं है। सफाई कर्मी और स्वस्थ कर्मियों की कमी है। बदहाली का आलम यह है कि प्रसूताओं को भी गैर अस्पताल में रेफर कर दिया जाता है। क्योंकि यहां गायनोलॉजिस्ट नहीं है। इन सब समस्याओं को दूर करने की मांग पर भाजपा ने अस्पताल सुपर मिजानुर इस्लाम को ज्ञापन सौंपा। बैरकपुर जिला भाजपा सांगठनिक के अध्यक्ष मनोज बनर्जी के नेतृत्व में भाजपा का जुलूस अस्पताल में पहुंचा। फिर सुपर से औपचारिक बातचीत कर उन्हें ज्ञापन दी गई।