बंगाल चटकल मजदूर यूनियन अर्थात बीसीएमयू के सदस्य समर्थकों ने सोमवार साम जगदल स्थित जगदल जूट मिल के सामने अपनी मांगों को लेकर विक्षोभ सभा किए। आठ घंटा काम के बदले एक हजार रुपया मजदूरी, 90 प्रतिशत स्थाई एवं 20 प्रतिशत बदली मजदूरों की नियुक्ति बकाया पीएफ ग्रेच्युटी का भुगातन समेत कई मांगों लेकर उनकी सभा हुई। यूनियन के संयुक्त सचिव रंजीत मंडल ने आरोप लगाया कि जूट मिल मजदूरों के प्रति राज्य सरकार एवं जूट मिल मालिक दोनों ही गंभीर नहीं है।