शराब पीकर गाड़ी चलाने की प्रवृति दुर्घटनाओं को न्यौता देती है। सड़क हादसों में जान माल दोनों की ही क्षति होती है। दुर्गा पूजा अथवा त्योहार के मौसम में शराब पीकर गाड़ी चलाने वालों की संख्या बढ़ जाती है। कांपा ट्रैफिक पुलिस पूजा के दौरान नशे की हालत में ड्राइव करने वालों के खिलाफ अभियान तेज कर दी है। बुधवार रात कल्याणी एक्सप्रेस वे के कांपा मोड़ पर ट्रैफिक पुलिस ब्रेथ एनालाइजर मशीन ड्राइवरों व बाइक सवारों की जांच की। यह वह मशीन है, जिसमें फूंक मारने पर किसी के नशे में होने अथवा नहीं होने का पता चलता है। कई बाइक सवार पुलिस से बचने के लिए भागने की कोशिश किए। बाद में जांच से पता चला की उन्होंने शराब पी रखी थी।