बारिश के मौसम ने सड़कों का चेहरा बिगाड़ दिया है। सड़कों पर जगह जगह गढ्ढा उग आया है। जिससे यातायात में तकलीफ है। दुर्घटना की संभावना बनी रहती है। राहगीरों को हो रही परेशानी का ख्याल रखकर हालीशहर पौरसभा पूजा से पहले सभी खराब सड़कों के मरम्मत का बीड़ा उठाई है। पौर प्रधान शुभंकर घोष ने बताया कि एक माह में 294 सड़कों के मरम्मत कार्य का लक्ष्य है। जिसे पूरा करने के लिए दिन रात काम जारी है।