बंगाल की दुर्गा पूजा को यूनेस्को द्वारा सांस्कृतिक विरासत का दर्जा मिलने के बाद से मुख्यमंत्री ममता बनर्जी विश्व पटल पर दुर्गा पूजा को ले जाने की प्रयास में है। उसके लिए दुर्गापूजा कार्निवल बल दे रही है। प्रत्येक जिला व महकमा में दुर्गापूजा कार्निवल निकालने का निर्देश दी थी। उसके अनुसार बैरकपुर के चिड़िया मोड़ से होकर कार्निवल शोभायात्रा निकाली गई। बैरकपुर के पुलिस कमिश्नर अलोक रजौरिया ने बताया कि बैरकपुर और पानीहाटी, इन दो जगहों पर कार्निवल शोभायात्रा निकाली गई।

वहीं सांसद अर्जुन सिंह ने कहा कि सब कुछ मुख्यमंत्री के प्रयास से हो रहा है। यह एक अच्छी पहल है।