कांकीनाड़ा स्टेशन पर गुरुवार तड़के एक युवक का शव फांसी के फंदे से लटका मिला। चार नंबर प्लेटफार्म के सेड से बंधी नायलान की रस्सी से शव लटका था। उसके गर्दन पर गमछा लिपटा था। खबर पाकर नैहाटी जीआरपी के अधिकारी वहां गए। फंदा से उतार कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजे। प्लेटफार्म पर दुकान लगाने वाला दुकानदार ने संभावना जताया कि रात के किसी समय युवक ने फांसी लगाया है। तड़के शव को लटका देखा गया।