श्यामनगर के रविंद्र भवन में “सहायता वेलफेयर ट्रस्ट” का वार्षिक सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन हुआ। जिला स्तर के इस कार्यक्रम में खेल एवं कल्चरल प्रतियोगिता में विजयी हुए छात्र-छात्राओं को पुरस्कार प्रदान की गई। मंच पर मुख्य अतिथि के रूप में ताजा टीवी के सीईओ विपिन नेवर उपस्थित रहे। यहां बोलते हुए कांकीनाड़ा ज्योति फाउंडेशन के अध्यक्ष प्रियांगु पांडे ने कहां कि शिक्षा के दिशा में बैरकपुर शिल्पांचल का मार्ग प्रशस्त हो रहा है।

 

संस्था के एडवाइजरी कमेटी के सदस्य संतोष कुमार मिश्रा ने बताया कि संस्था समाज के विकास के लिए कई काम करती है। बेहतर ढंग के पढ़ाई लिखाई कराने वाले प्राइमरी स्कूलों को भी पुरस्कृत किया जाता है।