खुले मैदान में नशा करने वालों को पकड़कर ले जा रही पुलिस टीम पर कुछ उग्र लोगों ने हमला किया। हमला में पुलिस कर्मियों को चोट लगी एवं पुलिस की गाड़ी को नुकसान पहुंचा। घटना शिवदासपुर थाना अंतर्गत भवागाछी नतून पुकुरपार अश्वत्तला की है। स्थानीय महिला जाकिया बीवी का आरोप है कि उनके बेटा भतीजा समेत कुछ निर्दोषों को पुलिस पकड़कर ले जा रही थी। जिससे गुस्सा में आकर भीड़ ने गाड़ी पर हमला कर पकड़े गए युवकों को छुड़ा ली।
देर रात पुलिस ने पलटा कार्रवाई कर 8 ग्रामीणों को गिरफ्तार किया है। उनके नाम मिर्जा आलम खान, शराबुद्दीन मोल्ला, निजामुल खान उर्फ भूलो, सज्जाद अली खान, नशीबुल अली खान, अजीजुल खान, शमसुद्दीन खान उर्फ छोटू और अली खान है। उनके खिलाफ 307 जैसी गैर जमानती धाराओं के अलावा एनडीपीएस एवं 3 पीडीपीपी एक्ट के तहत मामला दर्ज हुई है।