माकपा की युवा शाखा, डेमोक्रेटिव यूथ फेडरेशन ऑफ इंडिया, बिग्रेड पैरेड ग्राउंड में सात जनवरी को सभा करेगी। जिसके जन समर्थन के वास्ते राज्य व्यापी इंसाफ यात्रा निकला है। संगठन की राज्य सचिव मीनाक्षी मुखर्जी के नेतृत्व में बीजपुर विधानसभा क्षेत्र से होकर यात्रा गुजरी। उनके प्रमुख चार मांगों में राज्य में व्याप्त दुर्नीति भी है। जिसका जवाब देते हुए बीजपुर विधायक सुबोध अधिकारी ने कहा कि माकपा अपने शासन में 34 साल दुर्नीति की है। जल्द ही राज्य से उसकी विदाई होगी।
इंसाफ यात्रा जब हालीशहर पौरसभा के सामने से होकर निकली। तो हालीशहर पौरसभा को दुर्नीति मुक्त करने का नारा गूंजा। जवाब में पौर प्रधान शुभंकर घोष चुनौती दिए कि पहले यह बताए कि दुर्नीति कहां हुई है ?