दुर्गा पूजा एवं फुटबॉल बंगाल की पर्याय है। बिना इनके मानो संतोष नहीं होता। सोमवार शाम हालीशहर के बागमोड़ नेताजी सुभाष संघ मैदान में सात दिवसीय नॉकआउट फुटबॉल टूर्नामेंट का शुभारंभ करने पहुंचे स्थानीय विधायक सुबोध अधिकारी ने यह यह बात कही।
हालीशहर के तृणमूल नेता दीपेन दत्त विगत 40 साल से नॉक आउट टूर्नामेंट का आयोजन करते आ रहे हैं। हालीशहर के पौर प्रधान शुभंकर घोष के संग विधायक ने खिलाड़ियों से हाथ मिलाए एवं किक कर टूर्नामेंट का आगाज किए। चार क्वार्टर फाइनल 2 सेमीफाइनल के बाद अगले रविवार को फाइनल मैच खेला जाएगा।