हालीशहर सरकारपाड़ा घाट रोड निवासी शैकत देव एवं रीमा देव की बेटी श्रेया देव विकलांग है। वह मेंडल रीटार्डेशन की शिकार है। शारीरिक स्वस्थता के लिए मैदान में बेटी को प्रशिक्षण देते देते दोनों विकलांगजनों का प्रशिक्षक बन बैठे। हालीशहर के सबुज संघ मैदान में सप्ताह में 2 दिन उनका प्रशिक्षण चलता हैं। उनके यहां 90 दिव्यांग लड़के लड़कियां प्रशिक्षण लेते हैं। शैकत देव ने बताया कि विकलांगों को प्रशिक्षण देने के लिए दोनो पति पत्नी स्पेशल ओलंपिक भारत से ट्रेनिंग लिए हैं।
विकलांग बच्चों के अभिभावकों को रीमा देव की सलाह है कि विकलांग की उपेक्षा न करे। अन्यथा वे जड़ बस्तु में तब्दिल हो जाएगे।