17 से 26 जनवरी तक चलने वाली जगदल उत्सव का आगाज फुटबॉल टूर्नामेंट के माध्यम से बुधबार को हुई। जुगेर प्रतीक मैदान में झंडा तोलनकर कबूतर एवं बैलून उड़ाकर उत्सव की शुरुआत हुई। भारतीय फुटबॉल टीम के गोलकीपर भाष्कर गांगुली, फुटबॉलर विकास पाजी, फुटबॉल के द्रोणाचार्य कहे जाने वाले कोच मुरारी सूर को विधायक ने सम्मानित किया। वह बताए कि मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की प्रेरणा से जगदल उत्सव मनाया जाएगा। इसमें फुटबॉल प्रतियोगिता के अलावा जगदल के सभी स्कूलों के छात्र-छात्राओं के बीच क्विज प्रतियोगिता  और सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा।