हत्या का  शिकार बने जगदल के तृणमूल कर्मी विक्की यादव के परिवार को जगदल के विधायक सोमनाथ श्याम ने आर्थिक सहायता किए। साथ ही एक आश्रित को नौकरी दिलवाने के प्रति सक्रिय हुए है। जगदल थाना के 17 नंबर वार्ड के निवासी विक्की को घर के सामने हत्यारों ने गोलियों से भून डाला था। 21 नवंबर की साम सनसनीखेज घटना घटी थी। तब से विधायक इंसाफ दिलाने के लिए संघर्षरत है। वह बताए कि बैरकपुर कमिश्नरेट अच्छा काम कर रही है। मगर इस बार हत्या का षड्यंत्र रचने वाला को बेनकाब करें।