सांसद अर्जुन सिंह के भतीजा संजीत सिंह उर्फ पप्पू सिंह के गिरफ्तारी से क्षुब्ध तृणमूल के नेता कर्मियों ने गले में तख्ती लटका कर विरोध जताए। तख्ती पर संजीत सिंह के तस्वीर के निचे लिखा था, मैं भी हूं संजीत सिंह, पप्पू सिंह। “चाकला चलो” के आह्वान पर भाटपाड़ा के 11 नंबर वार्ड की सभा में सोमवार शाम यह अभिनव विरोध देखने को मिला। सभा को संबोधित करते हुए सांसद अर्जुन सिंह बिना किसी का नाम लिए बोले, पिछे रहकर पार्टी का काम करने वाला संजीत तुम पर भारी पड़ा। इस वजह से तुम्हें डर है और गलत काम करने वालों का डरना जरुरी है।