2024 का लोकसभा चुनाव सामने है। जिसकी तैयारी में सभी पार्टियां लग गई है। भाजपा को देश की विरोधी दलों का गठबंधन इंडिया चुनौती देगी। सोमवार शाम भाटपाड़ा की एक सभा में सांसद अर्जुन सिंह ने कहा कि देश में कहीं भी राहुल गांधी की पूछ नहीं है। जबकि विरोधी दल के राजनीतिज्ञ के रुप में ममता बनर्जी की पहचान है। चुनाव में राज्य की सभी 42 सीट तृणमूल कांग्रेस हासिल करेंगी। दूसरे प्रदेशों से अगर कुछ और सीट मिल गई तो मुख्यमंत्री देश के विरोधी दल की नेत्री बनेगी।