माकपा की युवा संगठन डीवाईएफआई की इंसाफ यात्रा 18 दिसंबर को बैरकपुर शिल्पांचल से होकर निकली। डीवाईएफआई की राज्य सचिव मीनाक्षी मुखर्जी के नेतृत्व में यात्रा निकली थी। जिस पर बैरकपुर के सांसद अर्जुन सिंह ने सवाल उठाया है। मंगलवार शाम श्यामनगर के सरकार स्वीट्स मोड पर “चाकला चलो” के आह्वान पर सभा हुई। मंच से बोलते हुए अर्जुन सिंह ने आरोप लगाया कि श्यामनगर की सीएससी, निक्को केबल, रामस्वरूप, हिंदुस्तान लीवर, जैसी बड़ी उद्योग वामपंथी शासन में बंद हुई। वामपंथी 34 साल राज्य पर शासन किया। जबकि तृणमूल की गवर्नमेंट मात्र 12 साल से है। ऐसे में डीवाईएफआई किससे इंसाफ मांग रही है ?