विक्की यादव हत्याकांड में गिरफ्तार सांसद अर्जुन सिंह के भतीजा संजीत सिंह उर्फ पप्पू सिंह की 5 दिन की पुलिस कस्टडी पूरा होने पर पुलिस ने बुधवार को उसे बैरकपुर कोर्ट में पेश किया। पुलिस ने फिर से पुलिस कस्टडी का आवेदन की थी। जिसे मंजूर कर अदालत ने अभियुक्त कों 7 दिनों के लिए पुलिस कस्टडी में रखने का निर्देश दी। इसे परेशान करने की कार्रवाई बताते हुए अर्जुन सिंह ने कहा कि अदालत एवं राज्य की मुख्यमंत्री पर उन्हें भरोसा है। मामला उपरी अदालत में जाएगा। वह लड़ाई को तैयार है।
पप्पू सिंह के वकील राकेश सिंह ने कहा, 5 दिन की कस्टडी के दौरान पुलिस पप्पू के खिलाफ कोई सबूत नहीं जुटा पाई है। शूटर पंकज सिंह के मोबाइल में पीएस 2 नाम से सेव किया गया पप्पू का नंबर मिला है। हांलाकि पुलिस ही बताई है कि उस नंबर पर सात आठ माह पहले बातचीत हुई है।