जगदल के तृणमूल कर्मी विक्की के मर्डर केस में सांसद अर्जुन सिंह के भतीजा पप्पू सिंह की गिरफ्तारी से खफ़ा सांसद, जगदल के विधायक सोमनाथ श्याम पर लगातार गंभीर आरोप लगा रहे थें। पलटा विधायक भी अपने पार्टी के सांसद का आरोप से ही जबाव दे रहे थें। नतीजा पार्टी की बदनामी हो रही थी। तृणमूल के शिर्ष नेतृत्व ने सांसद को विधायक के खिलाफ बोलने से मना किया है। जिसका नतीजा बुधवार बैरकपुर कोर्ट में देखने को मिला। सोमनाथ श्याम के संबंध में पूछे गए किसी भी सवाल का जबाव देने से सांसद बचते रहे।