केंद्रीय जहाजरानी राज्य मंत्री तथा मतुआ महासंघ के राष्ट्रीय नेता शांतनु ठाकुर ने शुक्रवार को कांचरापाड़ा रेल कारखाने का औपचारिक दौरा किया। भाजपा कार्यकर्ताओं ने उनका गर्मजोशी से स्वागत किया। सीएए के खिलाफ तृणमूल के रवैया को लेकर मतुआ नेता मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के विरुद्ध मुखर हुए। वह बोले, सीएए मतुआ समुदाय के लिए दस्तवेज बनेगी। तृणमूल की निर्शत नागरिकता की बात गलत है। साथ ही सवाल उठाएं कि भाजपा से तृणमूल में गए अर्जुन सिंह धुले हुए तुलसी पत्र कैसे बने ?