28 दिसंबर को मुख्यमंत्री ममता बनर्जी उत्तर 24 परगना जिला के देगंगा स्थित बाबा लोकनाथ मंदिर संलग्न मैदान में कर्मी सभा की। मंदिर कमेटी के तरफ से सुदामा सिंह ने मुख्यमंत्री को मानपत्र भेंट किया। मानपत्र भेंट कर वह खुद को गर्वांवित महसूस कर रहे हैं। कांचरापाड़ा के निवासी सुदामा सिंह व्यवसाई एवं बाबा लोकनाथ के भक्त हैं। उनका कहना है कि मुख्यमंत्री को मानपत्र देना, किसी सपने के पूरा होने से भी ज्यादा की उपलब्धि है।
वह बताएं कि बचपन गरीबी के दौर से गुजरा। पिता रेल कर्मचारी थे। कमाई छोटी थी और परिवार बड़ा था। बचपन में बगल के शहर कल्याणी के डेयरी फार्म से उपला चुनकर लाते थे। जिस पर घर का भोजन पकता था। उनका मानना है कि आज उनके पास जो भी उपलब्धि है। वह बाबा लोकनाथ के कृपा से है।