मुंबई में स्वर्ण आभूषण का काम करने गया सुकुमार जाना विगत 10 दिनों से लापता है। मुंबई के जौहरी बाजार हनुमान गली में काम करने वाला स्वर्ण कारीगर हुगली जिला के पुरसुड़ा थाना अंचल के जानापाड़ा का निवासी है। 19 दिसम्बर को लापता हुए कारीगर के गुमशुदगी की शिकायत वहां के एल टी मार्ग थाना में दर्ज हुई है। हांलाकि उसका कोई भी सुराग ढूंढने में मुंबई पुलिस असफल है। खबर पाकर आरमबाग की सांसद अपरुपा पोद्दार उसके घर गई। परिवार वालों से पूरी घटना की जानकारी ली। वह बताई कि विपत्ति के इस समय उस परिवार के साथ है। लापता व्यक्ति की मोबाइल नंबर नवान्न एवं माइग्रेट लेबर वेलफेयर बोर्ड को भेजी है। ताकि उसके लोकेशन का पता लगाया जा सके।