जगदल के विधायक सोमनाथ श्याम सांसद अर्जुन सिंह पर और भी हुए आक्रमक। बोले, जहां कहीं भी तृणमूल कार्यकर्ता के खून की एक बूंद गिरेगी, ममता बनर्जी का यह सैनिक प्रतिवाद के लिए वहां उपस्थित रहेगा। चाहे जान ही क्यों न चली जाए।
जगदल के वासुदेवपुर अंचल के धानकल मोड़ के एक कार्यक्रम में सोमनाथ श्याम के साथ उपस्थित बीजपुर के विधायक सुबोध अधिकारी भी आक्रमक लेहजा से बोले कि किसी के नाम से कुछ नहीं आता जाता।
उधर, सांसद अर्जुन सिंह जबाव में बोले, कौन क्या बोल रहा है ? उसकी परवाह नहीं है। इन सब बातों का जबाव पार्टी देगी।