सांसद अर्जुन सिंह एवं जगदल के विधायक सोमनाथ श्याम के बीच मतभेद जग जाहिर है। पानी सिर से उपर जाता देख पार्टी अध्यक्ष तथा राज्यसभा सांसद सुब्रत बख्शी ने सांसद को विधायक सोमनाथ श्याम के खिलाफ बयानबाजी से मना किए। विगत कुछ दिनों से सांसद सोमनाथ के खिलाफ बोलने से बच रहे है। चर्चा थी कि दोनों नेताओं को लेकर पार्टी अध्यक्ष सुब्रत बक्शी 30 दिसंबर को बैठक करेंगे। उस अनुसार नैहाटी के विधायक तथा मंत्री पार्थ भौमिक के कार्यालय पहुंचे भी। वहां सांसद मौजुद थे। मगर विधायक सोमनाथ श्याम बैठक से अनुपस्थित रहे। इस प्रसंग में पूछने पर सोमनाथ श्याम ने बताया कि किसी बैठक होने की सूचना उन्हें नहीं दी गई थी।