हिट एंड रन मामला में केंद्र सरकार नया कानून लाई है। जिसके विरोध में पूरे देश के ड्राइवर हैं। दुर्घटना में किसी के मौत होने और ड्राइवर के फरार हो जाने पर 10 साल की सजा एवं कई लाख जुर्माना का प्रावधान है। यशोर रोड वामनगाछी में ट्रक से सड़क अवरोध कर ड्राइवरों ने कानून के खिलाफ विरोध जताया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं गृह मंत्री अमित शाह का पुतला भी फूंके। उनकी मांग है कि हिट एंड रन का नया कानून वापस लिया जाए। उधर, केंद्रीय गृह सचिव अजय भल्ला ऑल इंडिया मोटर ट्रांसपोर्ट कांग्रेस के संग बैठक कर भरोसा दिलाए कि बिना सभी पक्षों से बात किए फिलहाल कानून लागू नहीं होगा।