समृद्ध बैरकपुर गठन के लिए कांकीनाड़ा ज्योति फाउंडेशन प्रयासरत है। उस क्रम में “बैरकपुर एजेंडा फोरम” के माध्यम से फाउंडेशन के सदस्य बैरकपुर संसदीय क्षेत्र के सातों विधानसभा अंचल में जाकर नागरिकों का सुझाव लेंगे कि कैसे बैरकपुर का विकास हो। स्वास्थ शिविर, बैरकपुर दीदी नंबर वन, शीत वस्त्र वितरण जैसे कार्यक्रमों का आयोजन 21 दिनों तक विभिन्न अंचलों में चलेगा। जहां जुटे लोगों से सुझाव ली जाएगी। टीटागढ़ से बुधवार से कार्यक्रमों का शुभारंभ होगा। बैरकपुर में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कांकीनाड़ा ज्योति फाउंडेशन के अध्यक्ष प्रियांगु पाण्डेय ने सारी जानकारियां दी। वह मांग किए कि सांसद एवं विधायक अपने निजी स्वार्थ की लड़ाई बंदकर जनता के लिए काम करें।