“विद्यार्थी सप्ताह उत्सव”  अंतर्गत गौरीपुर की श्री नेहरू हिंदी प्राथमिक विद्यालय के छात्र छात्राओं ने नैहाटी थाने का एक्सपोजर विजिट किए। जहां वे समाज में पुलिस की भूमिका से अवगत हुए। बच्चों ने समस्त थाना परिवार को तिलक कर पुष्प और कलम भेंट देकर सम्मानित किया। योग व्यायाम का प्रदर्शन एवं “मैं तारा तुम तारा हम सब बच्चे तारे हैं” गीत का गायन सामूहिक रुप से किए। इस  कार्यक्रम का उद्देश्य यह रहा कि आज के विद्यार्थी भविष्य के प्रबुद्ध नागरिक के रूप में अपनी शिक्षा उपयोग कर एक आदर्श समाज के निर्माण में अपनी भूमिका का निर्वहन करें।