राशन भ्रष्टाचार मामले में गिरफ्तार बनगांव नगर पालिका के भूतपूर्व नगर पालिका प्रधान शंकर ऑड्डो को शुक्रवार की मध्य रात को ईडी ने गिरफ्तार किया। शनिवार को उसे बैंकशाल कोर्ट में पेश किया गया। कोर्ट ने उसे 14 दिनों के लिए ईडी हिरासत में रखने का निर्देश दिया है। शंकर ऑड्डो को गिरफ्तार कर ले जाते समय उनके समर्थकों ने विरोध किया। ईडी की गाड़ी पर पत्थर फेंका गया। तत्काल सीआरपीएफ के जवानों ने लाठीचार्ज कर स्थिति को काबू में किया। शंकर ऑड्डो की पत्नी तथा बनगांव नगर पालिका की वर्तमान प्रधान ज्योति आड्डो ने आरोप लगाया कि पूरे दिन ईडी के अधिकारियों ने व्यवसाय संबंधी बातचीत बातचीत किए। फिर रात सवा बारह बजे ज्योतिप्रिय मल्लिक संबंधी एक कागज दिखाकर गिरफ्तार किए जाने की घोषणा किए।