कांचरापाड़ा रेल कारखाना के राजभाषा कार्यान्वयन समिति की तीमाही बैठक लोको परिसर के सभा कक्ष में संपन्न हुई। मुख्य कारखाना प्रबंधक सुभाष चंद्रा के अध्यक्षता में संपन्न हुई बैठक में रेल विभाग के कामकाज में हिंदी के प्रयोग का निर्देश दिया गया। मुख्य कारखाना प्रबंधक बोले, कांचरापाड़ा रेल कारखाना के सभी विभागों में कार्यरत कर्मचारी हिंदी में प्रशिक्षित है। अतः सभी को हिंदी में कामकाज करने पर बल देना चाहिए। सभी को यह ध्यान रखना चाहिए कि कार्यालय में हिंदी का प्रयोग संवैधानिक बाध्यता है। बैठक में कांचरापाड़ा रेल कारखाना के सभी विभागों के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ उप मुख्य राजभाषा अधिकारी अभय कुमार गुप्ता संपर्क अधिकारी अवधेश प्रसाद राय उपस्थित रहे। बैठक के अंत में प्रसिद्ध छायावादी कवि जयशंकर प्रसाद की जीवनी पर वृतचित्र दिखाई गई।