माध्यमिक परीक्षा एवं उच्च माध्यमिक परीक्षा 2025 में भाग लेने वाले  परीक्षार्थियों को कांकीनाड़ा ज्योति फाउंडेशन के तरफ से छात्रवृत्ति दी जाएगी। जिसे पाने के लिए परिक्षार्थियों को संस्था के द्वारा आयोजित ‘ज्योति मेधा परीक्षा’ में भाग लेने पड़ेगा। संस्था के सचिव प्रियांगु पाण्डेय ने बताया कि ग्रुप ए अर्थात उच्च माध्यमिक के टॉप सौ परिक्षार्थियों पांच पांच हजार एवं ग्रुप- बी अर्थात माध्यमिक परीक्षा के टॉप सौ परिक्षार्थियों तीन तीन हजार छात्रवृत्ति दी जाएगी। इसके अलावा दोनों विभागों के दो दो हजार परीक्षार्थियों को सांत्वना पुरस्कार मिलेगा।