कांग्रेस नेता मृणाल कांति सिंहराय उर्फ आबू दा की पुण्यतिथि पर कांचरापाड़ा के सर्कस मैदान में स्मरण सभा का आयोजन हुआ। उनकी बहन तथा कांचरापाड़ा नगर पालिका की पार्षद सोनाली सिंहराय विगत 9 साल से स्मरण सभा का आयोजन करती आ रही है। यहां पहुंचे कांचरापाड़ा के पौर प्रधान कमल अधिकारी ने बताया कि आरपी स्कूल मैदान में होने वाली दुर्गा पूजा विख्यात थी। जो बंद हो गई है। उसे फिर से शुरू करने की चेष्टा की जाएगी। कार्यक्रम में सीआईसी दिलीप घोष रामाशंकर गिरी समेत कई विशिष्ट व्यक्तियों ने भाग लिया।