ठंड के मौसम में राज्य के कोने कोने में मेला-उत्सव का आयोजन चल रहा है। हालांकि उत्सव आयोजन हमेशा से विरोधी पार्टियों के निशाने पर रहा। अवसर मिलने पर विरोधी पार्टी के नेता मेला-उत्सव पर व्यंग करने से नहीं चूकते। शुक्रवार शाम भाटपाड़ा उत्सव का उद्घाटन बैरकपुर-दमदम जिला तृणमूल कांग्रेस के अध्यक्ष विधायक तापस राय एवं सांसद अर्जुन सिंह ने दीप प्रज्वलित कर किए। भाटपाड़ा नगर पालिका के सीआईसी अमित गुप्ता भाटपाड़ा उत्सव के आयोजक है। यहां विरोधियों के व्यंग का जवाब देते हुए तापस राय ने कहा कि गांधीजी भी ग्रामीण अर्थनीति की बात कहते थे।
सांसद अर्जुन सिंह ने कहा कि उत्सव प्रांगण में सैकड़ो दुकान लगी है। ऐसे आयोजन से सैकड़ो लोगों को रोजगार मिलेगा।