कांचरापाड़ा के डांगापाड़ा रेल प्लॉट अंचल के वाशिंदाओं ने इस अंचल का नाम बदल कर “विद्यासागर कॉलोनी” रखा है। यह प्रस्ताव लिखित रूप से नगर पालिका को दिए है। जिस पर इस अंचल के सभी लोगों ने सामूहिक रूप से हस्ताक्षर किया है। जगह जगह “विद्यासागर कॉलोनी” का बोर्ड भी लगा दिए है। यह इलाका कांचरापाड़ा नगर पालिका के 19 नंबर वार्ड अंतर्गत है। स्थानीय पार्षद जनक सिंह ने बताया कि यह जमीन रेलवे लीज पर ली थी। लीज की अवधी पूरी हो गई है। लीज लेने का कोई भी कागजात रेलवे विभाग के पास नहीं है।
कांचरापाड़ा नगर पालिका के चेयरमैन कमल अधिकारी ने बताया कि वह हमेशा अपने नगरवासियों के सुविधा के लिए काम करेंगे।