कांचरापाड़ा रेल कारखाना अंतर्गत आने वाली रेल कॉलोनियों के नाले नालियों की हालत जर्जर है। सालों से इसका मरम्मत नहीं हुआ है। हालत ऐसी है कि कई जगहों पर नालियों की प्लास्टर एवं ईट उखड़ गई है। कहीं कहीं ईट पानी के धार में बह गई है। फलस्वरुप पानी का प्रवाह ठीक से नहीं होता। जमा पानी और उसमें कचरों के सड़ने से नाली के आसपास दुर्गंध फैली रहती है। रेलवे विभाग साफ सफाई एवं रख रखाव के प्रति सालों से उदासीन है। उस अंचल की यह समस्या दूर करने के लिए कांचरापाड़ा पौरसभा प्रयत्नशील हुई है। वार्ड नंबर 21 और 22 के बीच से बहने वाली डांगापाड़ा अंचल के नाले का मरम्मत शुरु की है। पौरप्रधान कमल अधिकारी ने बताया कि न सिर्फ नाला बल्कि रेल अंचल में सड़क मरम्मत का काम भी पौरसभा कर रही है।