श्यामनगर के एक्साइड इंडस्ट्रीज लिमटेड नामक बैट्री कारखाना के वायलर में बुधवार दोपहर आग लग गई, कारखाना से उठता धुआं दूर से देखा जा रहा था, खबर पाकर दमकल की चार इंजने मौके पर गई। काफी प्रयास के बाद दमकल कर्मी आग को नियंत्रित करने में सक्षम हुए। घटना को केंद्र कर श्रमिकों में खलबली मच गई, कारखाना गेट के सामने उनकी भीड़ लगी रही। कारखाना कर्मचारी कमल नंदी ने बताया कि वायलर के पास 20 टन में आग लगी है, सोर्ट सर्किट से आग लगने की बात सुनी जा रही है। वहां ढाई से तीन हजार श्रमिक काम करते है।कारखाना भाटपाड़ा 23 नंबर वार्ड अंचल में है, गेट पर पहुंचे स्थानीय पार्षद सुकेश विश्वास ने बताया कि वह अपने वार्ड आफिस में बैठे थें, तभी काला धुआं उठता देख मौके पर आए, 10 मीनट में दमकल की गाड़ियां भी आग बुझाने के लिए पहुंच गई। आग से कारखाना के संपत्ति का नुकसान होने पर भी किसी भी श्रमिक को कोई क्षति नहीं पहुंची है।