शासन थाना अंतर्गत डेउपुकुर के वाशिंदा प्रभावशाली तृणमूल नेता सुकुर अली को अबैध फायर आर्म्स एवं बम का मसाला रखने के जुर्म में एसटीएफ की टीम, शासन थाना की पुलिस के सहयोग से गिरफ्तार किया है। बुधवार को बारासात कोर्ट में पेश कर एसटीएफ ने अभियुक्त को अपने रिमांड में लिया। उसके खिलाफ 25-27 आर्म्स एक्ट एवं विस्फोटक अधिनियों के तहत मामला दर्ज हुआ है।

सुकुर अली के घर से पांच आग्नेयास्त्र बरामद हुआ है, जिसमें दो शार्ट इम्प्रोभाइज्ड पिस्तौल, एक लांग रायफल, एक 7 एमएस पिस्तौल, 12 बोर का एक इम्प्रोभाइज्ड पिस्तौल है। इसके अलावा साढे आठ किलो बम बनाने का मसाला, लोडेड मैगजीन एवं 54 कारतूस मिला है। एसटीएफ पूछताछ कर अस्त्र जमा करने का रहस्य उद्घाटित करने में लगी है। क्या वह अस्त्र व्यवसाई है ?  अथवा किसी नापाक इरादे से हथियारों को जमा किया था ? इसका खुलासा नहीं हो पाया है।

दमदम के तृणमूल सांसद सौगत राय ने एसटीएफ की कार्यवाई का समर्थन करते हुए बोले कि एसटीएफ ने बढ़ियां काम किया है, चाहे किसी के पास भी हथियार हो, उद्धार किया जाएगा, दरअसल तृणमूल पार्टी में इतने अधिक लोग है कि सबकी मानेटरिंग करना संभव नहीं हो पा रहा है।