सियालदह-रानाघाट रेल शाखा के नैहाटी स्टेशन की दुकानों को हटाने के प्रति रेल विभाग सक्रिय हुई है। जिसके प्रतिवाद एवं दुकानों को स्थाईकरण किए जाने की मांग पर मंगलवार आईएनटीटीयूसी समर्थक हाकरों ने नैहाटी स्टेशन परिसर में जुलूस निकाला। स्टेशन के सभी प्लेटफार्म के उपर से होते हुए जुलूस स्टेशन मैनेजर कार्यालय के सामने पहुंचा। फिर नैहाटी आईएनटीटीयूसी के अध्यक्ष विष्णु अधिकारी ने स्टेशन मैनेजर को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन सौंपकर निकले विष्णु अधिकारी ने बताया कि 22 जनवरी, जिस दिन भाजपाई अयोध्या में राम मंदिर का उद्घाटन में लगे थे। ठीक उसी समय भारी संख्या में आरपीएफ स्टेशन पर से दुकानों को हटाने पहुंची थी।