नैहाटी के अरविंद रोड स्थित फेरी घाट के बगल में नवनिर्मित नई जेटी का उद्घाटन मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने वर्चुअल माध्यम से किया। नैहाटी पौरसभा के पौर प्रधान अशोक चटर्जी ने फीता काटकर नई जेटी का शुभारंभ किए। उनके संग सीआईसी सनद दे एवं अन्य पार्षद थें। नई जेटी पर टिकट काटकर प्रवेश करने वालों के लिए मेट्रो स्टेशन के तर्ज पर प्रवेश द्वार बना है। यहां से 6 वेसल चलता है। उद्घाटन के अवसर पर पौर प्रधान अशोक चटर्जी ने नैहाटी फेरी सर्विस का नाम बदलकर बड़ो मां के नाम से रखने की मांग किए।

सीआईसी सनद दे ने कहा कि पुरानी जेटी के खराब हो जाने के वजह से मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने नैहाटी और हुगली की जनता को नई जेटी उपहार स्वरुप दी है।