महिलाओं को मिलने वाली लख्खी भंडार की रकम एक हजार कर दी गई है। इसके साथ आदिवासी महिलाओं को मिलने वाला भत्ता 1200 किया गया है। लख्खी भंडार की रकम दोगुना किए जाने पर कांचरापाड़ा और हालीशहर में लाभार्थियों ने मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को धन्यवाद दिया। दोनों ही नगर पालिका प्रांगण में महिला टाउन तृणमूल कांग्रेस के बैनर तले हजारों महिलाएं एकत्र होकर धन्यवाद ज्ञापन की। कांचरापाड़ा नगर पालिका की तृणमूल पार्षद झुंपा सिंह समेत कई महिला कर्मि इस तरह से अपना आभार प्रकट की।