बेहतर स्वास्थ्य परिसेवा देने के दिशा में अत्याधुनिक उपकरणों का अभाव झेल रही भाटपाड़ा स्टेट जनरल अस्पताल को नई डिजिटल एक्स-रे और यूएसजी मशीन मिला है। भाटपाड़ा के विधायक पवन सिंह के विधायक कोटा से नई मशीन आई है। मशीनों की कीमत 29 लाख 50 हजार रुपया है। अस्पताल सुपर मिजानुल इस्लाम ने बताया कि अस्पताल के दौर पर आए भाटपाड़ा के विधायक ने मशीनों को देने की इच्छा जाहिर किए थे।
“रेफर रोग” से ग्रसित अस्पताल की अवस्था सुधारने में लगे हेल्पिंग हैंड के सदस्य मुहम्मद सुल्तान अंसारी ने बताया कि वासुदेवपुर, भाटपाड़ा सहित आसपास के अंचलों के लगभग 5 लाख लोग इस अस्पताल पर निर्भर है।