
25 साल से बंद गौरीपुर जूट मिल खुलने का रास्ता प्रशस्त हुआ। श्रम मंत्री मलय घटक की अध्यक्षता में हुई बैठक में मिल खोलने पर समझौता हुआ है। बैठक में प्रदेश के सिंचाई मंत्री पार्थ भौमिक, आईएनटीटीयूसी के राज्य सभापति ऋतव्रत बंद्योपाध्याय, जगदल के विधायक तथा दमदम-बैरकपुर जिला आईएनटीटीयूसी सभापति सोमनाथ श्याम समेत श्रम विभाग के अधिकारी एवं जूट उद्योग से जुड़े गणमान्यों ने भाग लिया।
बता दे कि बाममोर्चा की राजनीति की शिकार गौरीपुर जूट मिल साल 1998 में बंद हुई। वर्तमान में मिल जर्जर अवस्था में पहुंच चुकी है। गेट से लेकर अंदर की मशीनरी तक जंग लगकर बर्बाद हो गई है। 115 एकड़ में फैली मिल में सुरक्षा का इंतजाम नहीं है। फलस्वरुप असामाजिक तत्वों के अड्डा में तब्दिल हुई है। मिल खुलने की समाचार से गौरीपुर की जनता आश्चर्य में है। उन्हें विश्वास नहीं हो रहा है कि ऐसा संभव हो सकता है।







