गारुलिया पौरसभा अंतर्गत आठ नंबर वार्ड के कंगाली घाट अंचल में गंगा की कटाव भयावह रुप ले ली है। जिससे कई घर क्षतिग्रस्त हुआ है। राज्य की सिंचाई विभाग डेढ़ करोड़ की बजट वाली कटाव प्रतिरोध का काम शुरू की है। साल बल्ली गाड़कर कटाव रोकने का काम चल रहा है। इस काम पर सवाल खड़ा करते हुए भाजपा नेता कुंदन सिंह ने कहा कि केंद्रीय मंत्री के दौरा के बाद राज्य सरकार की आंख खुली है।

 

गारुलिया नगर पालिका के भूतपूर्व चेयरमैन सुनील सिंह ने मांग किया कि क्षतिग्रस्त लोगों के लिए अविलंब आवास बनाने की जरुरत है।

 

इस संबंध में सांसद अर्जुन सिंह ने कहा कि पौर प्रधान के साथ उनकी बैठक हुई है। प्रभावित व्यक्तियों के लिए 25 आवास बनाया जाएगा।