बैरकपुर के तृणमूल विधायक राज चक्रवर्ती को जन्मदिन की बधाई देने वाला पोस्टर बैरकपुर संसदीय क्षेत्र के कई शहरों मे लगा है। बैरकपुर, कांचरापाड़ा शहर के प्रमुख जगहों पर लगे पोस्टरों में विधायक को जन्मदिन की बधाई देने के अलावा लिखा है कि “एवार बैरेकपूरे जनता राज” सौजन्य भाटपाड़ा नागरिक बृंद। दरअसल, पिछले कुछ दिनों से विधायक राज चक्रवर्ती के बैरकपुर सीट से सांसद की उम्मीदवारी करने की बात चर्चा में है। जबकि वर्तमान सांसद अर्जुन सिंह एमपी टिकट के प्रबल दावेदार है। पोस्टरों से बैरकपुर की राजनीति गरमा गई है। हालांकि प्रत्यक्ष रूप से कोई भी कुछ बोलने को तैयार नहीं है। इस संबंध में बैरकपुर भाजपा जिला सांगठनिक के सचिव रुपक मित्रा ने कहा कि तृणमूल कांग्रेस नहीं बल्कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी है जनता की पहली पसंद।